लखनऊ: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी शकील हैदर पर दो और लोगों ने कोर्ट के आदेश पर ठगी का केस दर्ज कराया है। दोनों पीड़ितों का आरोप है कि शकील ने उनसे धोखाधड़ी कर बैंक में गिरवी रखी गई जमीन बेची है।

प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज राजेश मिश्रा ने बताया कि हमीरपुर जनपद में जयवीर सिंह और हरदोई के बिलग्राम इलाके में महेश कुमार परिवार सहित रहते हैं। दोनों पीड़ितों के अनुसार, वर्ष 2020 में उन लोगों ने ठाकुरगंज के बरावन कला इलाके में प्रॉपर्टी डीलर रईस अहमद की मदद से जमीन खरीदी थी। जमीन की रजिस्ट्री करने के बाद प्लॉट पर कब्जा भी ले लिया था।
कुछ समय पहले दोनों पीड़ितों को अन्य खरीदारों से जानकारी मिली कि उक्त प्लॉट पर पंजाब नेशनल बैंक अमीनाबाद शाखा में मेसर्स हिंद कंकरीट प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बंधक है। लोन न चुकाने के चलते प्लॉट पर नोटिस चस्पा की गई थी। आरोपितों ने नोटिस फाड़ दी थी। ठगी का एहसास होने पर दोनों पीड़ितों ने वजीरगंज पुलिस और अन्य अधिकारियों से शिकायत की पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
इसे भी पढ़ें–  ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर सामने आया AIMPLB, बनाई कमेटी
वहीं अब पीड़ितों ने कोर्ट की शरण ली है। कोर्ट के आदेश पर पीड़ित जयवीर की शिकायत पर वजीरगंज पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबी शकील हैदर, आशा राव, चंद्रशेखर राव और हिंद कंकरीट कंपनी के डायरेक्टर और महेश कुमार की तहरीर पर शकील हैदर, रानी रिजवी और हिंद कंकरीट कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और साजिश रचने का केस दर्ज किया है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *