लखनऊ : शहर में पिछले दिनों खुले लुलु मॉल परिसर के अंदर नमाज पढ़ने के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं, इस मामले में अब मॉल प्रशासन की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है। शुक्रवार को पूरे मॉल परिसर में इस बात का नोटिस लगा दिया कि मॉल में किसी भी तरह के धार्मिक प्रार्थना की अनुमति नहीं होगी।
बता दें कि सोशल मीडिया पर मॉल में नमाज अदा करने वालों के एक समूह का वीडियो सामने आने के बाद हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। मॉल के एक प्रतिनिधि की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की जिसमें यह दावा किया गया कि वीडियो में नमाज पढ़ते दिखने वाले लोग उनके स्टाफ के सदस्य नहीं हैं।
इसे भी पढ़ें– योगी सरकार का आदेश, 15 अगस्त को सभी छुट्टियां रद्द
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) गोपाल कृष्ण चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295 ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर किया गया कार्य) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।