नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह सभी अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट से सन्यास लेंगे या केवल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इतना तो तय है कि ऑस्ट्रेलिया के 24वें पुरुष वनडे कप्तान रविवार को केर्न्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 146वां और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। एरोन फिंच के वनडे करियर की करें तो अभी तक खेले 145 मैचों में इस खिलाड़ी ने 39.14 की औसत से 5401 रन बनाए हैं।

इस फॉर्मेट में फिंच के नाम 17 शतक दर्ज हैं और वह रिकी पोंटिंग, मार्क वॉ और डेविड वॉर्नर के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए पोंटिंग ने इस फॉर्मेट में सबसे अधिक 29 बार 100 का आंकड़ा छुआ है, वहीं डेविड वॉर्नर और मार्क वॉ 18-18 शतक के साथ फिंच से आगे हैं। फिंच ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप को अपना अंतिम लक्ष्य बताया था, मगर अपनी खराब फॉर्मे के कारण उन्हें इस फॉर्मेट से पहले ही संन्यास लेना पड़ा।

इसे भी पढ़ें–  योगी सरकार का बड़ा फैसला, उर्दू में भी लिखा जाएगा सभी सरकारी अस्पतालों का नाम

फिंच ने शनिवार सुबह जारी एक बयान में कहा कि अब समय आ गया है कि एक नए कप्तान को अगले वनडे विश्व कप की तैयारी करने और जीतने का सबसे अच्छा मौका दिया जाए। 2013 में वनडे डेब्यू करने वाले फिंच ने कहा कि यह कुछ अविश्वसनीय यादों के साथ एक शानदार सफर रह है। उन्होंने कहा कि मैं कुछ शानदार वनडे टीमों का हिस्सा बनने के लिए बेहद भाग्यशाली रहा हूं। समान रूप से, मुझे उन सभी का आशीर्वाद मिला है जिनके साथ मैंने खेला है और कई लोग पर्दे के पीछे हैं। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने इस मुकाम तक मेरी यात्रा में मदद और समर्थन किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टीम के नए कप्तान का ऐलान कर सकता है। स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस इसके प्रबलदावेदार हैं।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *