मऊ: पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों पर प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। शनिवार को प्रशासनिक टीम ने हाईवे से 50 मीटर दूर बख्तावरगंज स्थित नगरपालिका के दो गाटा संख्या पर मुख्तार के चार करीबियों के अवैध कब्जे को हटवाया। जमीन का वर्तमान समय में बाजार मूल्य करीब दो करोड़ रुपये है। प्रशासनिक कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप की स्थिति रही।

जिला प्रशासन की तरफ से मुख्तार अंसारी के करीबियों के अवैध तरीके से कराए गए निर्माणों को ध्वस्त कराने की कार्रवाई तेज हो गई है। मुख्तार के करीबी नवीन राय उर्फ सिंटू राय, पिंटू राय सहित दो अन्य ने हाईवे से 50 मीटर दूर बख्तावरगंज स्थित नगरपालिका के जमीन पर गाटा संख्या 203, 205 पर पांच बिस्वा जमीन को अवैध रुप से कब्जा कर चहारदीवारी बनाकर आसपास की सरकारी जमीन पर भी कब्जा कर लिया था।

इसे भी पढ़ें–  ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश-मुलायम पर लगाया पार्टी तोड़ने का आरोप

जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार को उपजिलाधिकारी सदर हेमंत चौधरी, सीओ सिटी धनंजय मिश्रा, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की टीम बख्तारवागंज जेसीबी लेकर धमक गई। प्रशासनिक टीम ने जांच पड़ताल कर चहारदीवारी को ध्वस्त कराकर अवैध कब्जे को हटा दिया। जमीन का वर्तमान समय में बाजार मूल्य करीब दो करोड़ रुपये है। प्रशासन की कार्रवाई से मुख्तार के करीबियों में दहशत है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *