कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की कार का राजधानी कीव में एक्सीडेंट हो गया। इस दुर्घटना में उनको कोई गंभीर चोट नहीं आई है। जेलेंस्की का काफिला कीव में जा रहा था तभी एक गाड़ी से उनकी कार टकरा गई। उनके प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि हालांकि इस दुर्घटना में राष्ट्रपति गंभीर रूप से घायल नहीं हुए।
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक खबर के मुताबिक जेलेंस्की के प्रवक्ता निकिफोरोव ने स्थानीय समयानुसार 1:22 बजे फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि कीव में एक यात्री कार यूक्रेन के राष्ट्रपति की कार और एस्कॉर्ट वाहनों से टकरा गई। राष्ट्रपति के साथ चल रहे डॉक्टरों ने यात्री कार के चालक को इमरजेंसी सहायता दी और उसे एम्बुलेंस में भेज दिया गया। कार की टक्कर के बाद डॉक्टरों ने राष्ट्रपति जेलेंस्की की जांच की। उनको कोई गंभीर चोट नहीं पाई गई। पुलिस अफसर इस दुर्घटना की सभी परिस्थितियों की जांच करेंगे।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।