गाजीपुर: योगी सरकार ने माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और उसके गैंग पर बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने मुख्तार पर बड़ा एक्शन लेते हुए उसके मकान को कुर्क कर दिया है। पुलिस के अनुसार कुर्क किए गये मकान की कीमत 25.11 लाख रुपये है। इसके साथ ही मुख्तार के भाई और बसपा सांसद अफजाल अंसारी पर भी कार्रवाई की गई है।
गाजीपुर के एसपी रोहन पी बोत्रे ने कहा कि गाजीपुर पुलिस द्वारा मुख्तार अंसारी के साथ-साथ उसके करीबी शहनवाज उर्फ काजू कुरैशी और अफजाल अंसारी द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गयी लगभग 2 करोड़, 50 लाख रुपये की भू-संपत्ति को कुर्क किया गया है। एसपी रोहन ने बताया कि मुख्तार के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के दर्जी टोला मुहल्ले में स्थित मकान को कुर्क किया गया है।
इसे भी पढ़ें– लखनऊ में भारी बारिश से दीवार गिरने से 9 की मौत, उन्नाव में भी 3 की मौत
पुलिस अधिकारी के अनुसार अफजाल अंसारी की कई जमीनें कुर्क की गई हैं। इसकी कीमत लगभग 1.85 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। यह जमीनें मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के शक्करपुर गांव में हैं। इसके साथ ही मुख्तार गैंग के सदस्य काजू कुरैशी पर भी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसकी 40 लाख की संपत्ति कुर्क की है। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत की गई है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।