लखनऊ : उत्तर प्रदेश शासन ने शनिवार सुबह दो आईपीएस और दो पीपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें सीबीसीआईडी में तैनात एडीजी एंटनी देव कुमार को उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल का एडीजी बनाया गया है जबकि यहां के एसपी अजय कुमार को 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ में सेनानायक के पद पर भेजा गया है।

सूत्रों का कहना है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीबीसीआईडी में लंबित पड़े मामलों की समीक्षा की थी। समीक्षा के बाद कई खामियां सामने आई थीं, जिसके बाद एडीजी रैंक के अफसर एंटनी देव कुमार और एसपी अजय कुमार को वहां से हटा दिया गया।

सूत्रों का यह भी कहना है कि सीबीसीआईडी में तैनात एक अन्य एडीजी दावा शेरपा को भी हटाए जाने की चर्चा थी, लेकिन वे दिसंबर में सेवा निवृत्त हो रहे हैं, जिसके कारण उन्हें सीबीसीआईडी से नहीं हटाया गया है।

डीजीपी के पीआरओ अभय नाथ त्रिपाठी का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। अभय के अलावा राजेश कुमार तृतीय को अपर पुलिस अधीक्षक सहारनपुर नगर से अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी बनाया गया है। अभय हाल के दिनों में सबसे अधिक समय तक पीआरओ रहने वाले अधिकारी हैं।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

 

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *