लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 41 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। पिछले कई दिनों से चल रही बारिश ने आम जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। उत्तर प्रदेश में हो रही भारी बारिश और नदियों में अचानक आये पानी से गोंडा, बलरामपुर, लखीमपुर, बहराइच, प्रयागराज और वाराणसी जिले बाढ़ग्रस्त हो गए हैं। भारी बारिश की वजह से कई लोगों की जान चली गई। उत्तर प्रदेश सरकार लगातार राहत और बचाव का कार्य कर रही है। फिलहाल, मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जालौन, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और इनके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।