श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह नई पीढ़ी को कमान सौंपने का समय है।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैं अब अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ूंगा। इस पद के लिए चुनाव पांच दिसंबर को होगा। नई पीढ़ी के लिए जिम्मेदारी संभालने का समय आ गया है। पार्टी से कोई भी इस पद के लिए चुनाव लड़ सकता है। यह एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है।’ नेकां के पार्टी चुनाव आगामी पांच दिसंबर को होने जा रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पार्टी के नए अध्यक्ष बन सकते हैं।
उधर, डॉ. फारूक अब्दुल्ला के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की खबरों के बीच नेकां नेता तनवीर सादिक ने ट्वीट किया है कि डॉ. अब्दुल्ला पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। पार्टी प्रवक्ता इमरान डार ने का कहना है कि वह अपने फैसले पर अटल हैं। उनके इस निर्णय सभी हैरान हैं। पार्टी अध्यक्ष के लिए चुनाव 5 दिसंबर को होंगे। उस समय तक डॉ. अब्दुल्ला अध्यक्ष बने रहेंगे।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।