लखनऊ: मुख़्तार अंसारी पर दर्ज मामलों में जहां लगातार मजबूत पैरवी हो रही है तो वहीं उनके परिवार और करीबियों पर भी कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में गाजीपुर से बसपा सांसद और मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी पर भी शनिवार को बड़ी कार्रवाई की गई। गाजीपुर पुलिस ने मुनादी पिटवाकर लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के डालीबाग स्थित दो प्लॉटों को कुर्क कर दिया। जब्त संपत्ति की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।

गाजीपुर के डीएम के आदेश के बाद पुलिस शनिवार को सुबह लखनऊ पहुंची और कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया। यह प्रॉपर्टी लखनऊ के बेहद पॉश इलाके डाली बाग में है। इस प्रॉपर्टी की कीमत 8 करोड़ की आंकी जा रही है। कुछ महीने पहले इसी प्रॉपर्टी के बगल में एक आलीशान बंगला भी था जो मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम पर था, जिसे गाजीपुर पुलिस ने कुर्क किया था। अब उसी बंगले के बगल में यानी पड़ोस में एक खाली प्लॉट है, जिसकी कीमत आठ करोड़ बताई जा रही है वह प्रॉपर्टी कुर्क की गई है।

इसे भी पढ़ें–  ईडी ने मुख्तार से पूछा अफशा का पता, अन्य कई मामलों में भी हुई पूछताछ

गौरतलब है कि मुख़्तार अंसारी को एक दिन पहले ही गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज पांच मामलों में दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा और 5 लाख का जुर्माना लगाया था। इस मामले में उसके गुर्गे भीम सिंह को भी इतनी ही सजा सुनाई गई है। फिलहाल मुख्तार अंसारी ईडी के कस्टीडी रिमांड पर है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *