गाजियाबाद : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे स्थित गाजियाबाद के रेस्ट एरिया के सामने मेरठ से चलकर दिल्ली की ओर जा रही करीब 35 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। कई कारों के आपस में टकराने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं घटना की सूचना पर पहुंची जीआर इंफ्रा की हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने घायलों को उपचार के लिए गाजियाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। हादसे के दौरान एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू कराया गया।
हादसे में मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, दिल्ली के रहने वाले कार सवार युवक घायल हो गए। जीआर इंफ्रा हाईवे के मेंटिनेंस मैनेजर राजीव झा का कहना है कि सुबह के समय कोहरा अधिक होने व वाहनों की रफ्तार अधिक होने के चलते घटना हुई है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।