वाराणसी: यूपी में नगर निकाय चुनाव का शोर जारी है। चुनावी शोर के बीच नामांकन की प्रकिया भी जारी है। लेकिन इस बीच अब समाजवादी पार्टी और अपना दल कमेरावादी के बीच खटपट को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। अपना दल कमेरावादी इस चुनाव में सबसे हॉट सीट वाराणसी से पार्षदों के बाद अब मेयर पद के प्रत्याशी की घोषणा भी कर दी है। बाकायदा पत्र जारी कर अपना दल कमेरावादी ने बनारस वाले मिश्रा जी उर्फ हरीश मिश्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है।
गौरतलब है कि अपना दल कमेरावादी के इस फैसले से स्थानीय सपा नेता भी कन्फ्यूज नजर आ रहें हैं। सपा जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह लक्कड़ ने बताया कि वो इस मामले में राष्ट्रीय नेतृत्व से बातचीत करने के बाद ही साफ तौर पर कुछ कह पाएंगे।
अपना दल कमेरा वादी के प्रदेश सचिव गगन प्रकाश यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव के वक्त दोनों पार्टी में हुआ गठबंधन चुनावी गठबंधन था। इस चुनाव में हम अलग लड़ रहे हैं क्योंकि हमें सीटें मन मुताबिक नहीं मिल है। हमने 2022 में सिर्फ गठबंधन किया था पार्टी का विलय नहीं हुआ था इसलिए हम चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं।