मऊ: जिले में गोरखपुर से आई आरपीएफ की क्राइम ब्रांच टीम ने बुधवार की शाम रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने चारों प्लेटफार्म पर घूमकर सामान बेचते 15 वेंडरों को पकड़ कर आरपीएफ मऊ के हवाले किया। साथ ही आरपीएफ प्रभारी डीके राय को आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया। इस कार्रवाई से बिना लाइसेंस के सामान बेचने वाले वेंडरों में हड़कंप मच गया। टीम द्वारा मुख्यालय रिपोर्ट भेजी गई। रिपोर्ट के आधार पर कमांडेंट वाराणसी ने प्रभारी निरीक्षक डीके राय को निलंबित कर दिया। उनके स्थान पर वाराणसी आरपीएफ मुख्यालय से मुकेश कुमार यादव को भेजा गया है।