मऊ: गुरुवार को जिले में टीकाकरण के दूसरे चरण के तहत 11 केंद्रों पर फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान 2117 लोगों को वैक्सीन लगनी थी, जिसके सापेक्ष 59.7 प्रतिशत लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाया। इसमें सीएचसी बड़रांव में 142 लक्ष्य के सापेक्ष 100 लोगों ने टीकाकरण करवाया। सीएचसी दोहरीघाट में 127 लक्ष्य के सापेक्ष 75 लोगों ने, सीएचसी फतहपुर मंडाव में 129 लक्ष्य के सापेक्ष 104 लोगों ने टीकाकरण करवाया। सीएचसी घोसी में 210 लक्ष्य के सापेक्ष 100 लोगों ने, सीएचसी कोपागंज में 126 लक्ष्य के सापेक्ष 94 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।
जिला अस्पताल में 273 लक्ष्य के सापेक्ष 137 ने, जिला महिला अस्पताल में 377 लक्ष्य के सापेक्ष 136 लोगों ने, सीएचसी मुहम्मदाबाद गोहना में 125 लक्ष्य के सापेक्ष 105 लोगों ने, सीएचसी परदहां में 265 के सापेक्ष 137 लोगों ने टीकाकरण करवाया। सीएचसी रानीपुर में 125 लक्ष्य के सापेक्ष 119 लोगों ने, सीएचसी रतनपुरा में 218 लक्ष्य के सापेक्ष 156 लोगों ने टीका लगवाया। इस प्रकार से कुल 2117 लक्ष्य के सापेक्ष 1263 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण करवाया। टीकाकरण के दौरान फ्रंटलाइन वर्करों में काफी उत्साहित दिखाई दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने केन्द्रों का निरीक्षण करके जानकारी ली।