मऊ: सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय बुधवार की शाम को महेंद्र चौहान के घर पहुंचे। यहां उन्होंने महेंद्र चौहान का हाल चाल जाना। इस मौके पर राजीव राय ने कहा कि भाजपा और सरकार के इशारे पर उनके पालतू लोग ऐसा काम कर रहे हैं। दिखावे के लिए प्रशासन ने मामूली धाराओं के तह मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का नाटक किया। सरकार की शह पर पिछड़े समाज के एक नेता की पिटाई की गई। यह कृत्य भाजपा और सरकार के पिछड़ा विरोधी कृत्य की पुष्टि करता है।
उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार चंद पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली वाली सरकार बन के रह गई है। पीएम किसानों से ‘आन्दोलनजीवी’ शब्द पर माफी मांगे और उनकी मांग स्वीकार कर लोकतंत्र की मर्यादा को बचाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे लगता है वह देश के मुख्यमंत्री और गुजरात के प्रधानमंत्री हैं जो सिर्फ कॉर्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए बने हैं। योजनाएं सिर्फ फाइलों में चल रही हैं। जिले में ऐसे कई गांव हैं, जहां के गरीब उसका लाभ न मिलने से अपना इलाज तक नहीं करा पा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग किया कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें लाभान्वित करें।
उन्होंने कहा कि जिले में राजनीतिक दलों के बीच सौहार्द एक मिसाल रुप में पहचान बनायी है। लेकिन इधर कुछ दिनों से कुछ शरारती तत्वों के क्रिया प्रतिक्रिया के चलते माहौल खराब है। सपा नेता महेंद्र चौहान के हमलावरों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए। अगर प्रशासन ऐसा नहीं करता है तो समाजवादी लोग प्रभावी आंदोलन करेंगे। उन्होंने प्रशासन और सरकार को चेतावनी दी कि समाज में जातिगत विद्वेष फैलाने वालों की गतिविधियों पर अंकुश लगाएं अन्यथा पार्टी के कार्याकर्ता सड़क पर उतरकर ऐसे तत्वों के विरुद्ध प्रदर्शन करेंगे।