मऊ: जिला पंचायत सभागार में बुधवार को एक प्रेस वार्ता की गई। इस दौरान दौरान सूबे के पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर ने मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराजा सुहेलदेव के नाम को जोड़कर पार्टी बनाना और उनके सम्मान के साथ सौदा करना समाज के साथ बहुत बड़ी गद्दारी है। इससे बड़ा विश्वासघात समाज के साथ नहीं हो सकता। समाज ऐसे लोगों को छोड़ने वाला नहीं है। 2022 के चुनाव में इसका परिणाम भी सामने आ जाएगा।
उन्होंने AIMIM चीफ असद्दुदीन ओवैसी और सुभाषपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सैय्यद सालार मसूद से लड़ाई हुई और उसी सलार मसूद के खून खानदान के साथ गठबंधन ये राजनीति के स्वार्थ की पराकाष्ठा है और अंधी महत्वाकांक्षा है। समाज ऐसे लोगों को बहुत अच्छी तरह से जान गया है और उन्हें सबक सिखाएगा। मंत्री ने कहा कि वंदे मातरम बोलने से गुरेज करने वाला, मां भारती के जयकारा लगाने से जिसको गुरेज हो वह सैयद सलार मसूद और ऐसे लोगों में कोई फर्क नहीं समझता।
मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराजा सुहेलदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करने बहराइच जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की सरकार ने फैसला किया है कि बहराइच में महाराज सुहेलदेव का एक भव्य स्मारक व एक संग्रहालय भी बनाएंगे। उनके इतिहास को उनकी समृद्धि को सजाने संवारने के लिए और उसको संरक्षित करने के लिए चित्तौड़ा के उस मैदान को पर्यटन के रूप में विकसित करेंगे, जिस मैदान में महाराजा सुहेलदेव और सैयद सालार मसूद के बीच संग्राम व युद्ध हुआ था। उन्होंने कहा कि 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल स्मारक, संग्रहालय और तमाम विकास योजनाओं की आधारशिला रखेंगे।