मऊ: एमएलसी बनने के बाद पूर्व IAS एके शर्मा अपने गृह जनपद मऊ पहुंचे। यहां पहुंचते ही वह मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। वहीं एके शर्मा के जनपद आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। एके शर्मा ने आते ही मऊ को दिल्ली तक के लिए जाने वाली सुपर फास्ट ट्रेन का तोहफा भी दिया। इस ट्रेन को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश का विकास डबल इंजन अर्थात देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जा रहा था, लेकिन अब रेलवे का इंजन जुटने से यूपी का विकास ट्रिपल इंजन के साथ होगा।
पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित एमएलसी और पूर्व आईएएस एके शर्मा ने सेवा भाव के साथ इतने बड़े पद को छोड़कर राजनीति में प्रवेश किया है। क्योंकि राजनीति में ऐसे स्वच्छ छवि के व्यक्तित्व की काफी आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि अब उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि नव निर्वाचित एमएलसी एके शर्मा सूझबूझ के साथ राजनीति में भी अपनी एक विशेष छाप छोड़ेंगे और उत्तर प्रदेश, पूर्वांचल समेत अपने गृह जनपद मऊ के सर्वांगीण विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगें।
इस बार के बजट में रेलवे की ओर से उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा रिकार्ड 12 हजार 700 करोड़ निवेश का प्रस्ताव है, जो उत्तर प्रदेश के लिए अब तक का सबसे बड़ा रेलवे का निवेश है। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ विशिष्ट अतिथि एमएलसी एके शर्मा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एके मिश्रा ने कहा कि नई ट्रेन सुपर फास्ट ट्रेन की सौगात के लिए काफी दिनों से प्रयास चल रहा था। उन्होंने खुद तीन बार रेल मंत्री पीयूष गोयल से इस ट्रेन के संचालन को लेकर अनुरोध किया था। साथ ही उन्होंने मऊ के लिए विशेष सुपर फास्ट ट्रेन की सौगात के लिए पीएम मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया।