मऊ: जिले के बुनकर अब खुलकर अपने उत्पाद की ब्रांडिंग कर सकेंगे। जिले के ताजोपुर में 6.5 करोड़ की लागत से सामान्य सुविधा केंद्र खोला जा रहा है। इससे जिले के चार लाख से अधिक बुनकरों को लाभ मिलेगा। ग्लोबल बाजार में डिजाइन और आधुनिक तकनीक में पिछड़ रहे जिले के बुनकर अब आत्मनिर्भर हो सकेंगे। यह सामान्य सुविधा केंद्र ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत खोला जाएगा। इसके तहत जिले के बुनकर साड़ी सहित अपने अन्य उत्पादों की ब्रांडिंग कर सकेंगे। बता दें कि उद्योग विभाग की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव को प्रशासन ने हरी झंडी दिखा दी है। वहीं सामान्य सुविधा केंद्र खुलने की सूचना से जिले के बुनकरों में खुशी का माहौल है।