मऊ: एमएलसी अरविंद शर्मा ने मऊ को एक और ट्रेन की सौगात दी है। अब गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस को मऊ जंक्शन पर भी रोका जाएगा। गोरखपुर से अहमदाबाद जाने वाली इस ट्रेन को मऊ में रोकने के लिए एके शर्मा ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से आग्रह किया था। आनन-फानन में रेलवे ने उनकी मांग मान भी ली। अब इसके मऊ पर स्टेशन पर रुकने से मऊ के लोगों को मध्य प्रदेश सहित गुजरात के कई शहरों तक पहुंचना आसान हो जाएगा।

पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस के मऊ जंक्शन पर ठहराव की अधिसूचना जारी हो चुकी है। 2 मार्च से यह ट्रेन नियमित रूप से मऊ जंक्शन पर रुकने लगेगी। वहीं नए स्टापेज के साथ ही अब इस ट्रेन के रूट में भी बदलाव किया गया है। पहले की तरह यह ट्रेन अब सूरत न जाकर आणंद, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से देवरिया सदर, मऊ, वाराणसी, प्रयागराज, सतना होते हुए अहमदाबाद तक जाएगी।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *