लखनऊ: पंचायत चुनाव को लेकर इस बार विभिन्न पार्टियों की ओर से जमकर जोर आजमाईश की जा रही है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 400 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। शुक्रवार को लखनऊ में स्थित पार्टी कार्यालय पर उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी इस बार का पंचायत चुनाव मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल के आधार पर लड़ेंगे।

इस मौके पर सांसद संजय सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायतों में अच्छा काम कर के पूरे प्रदेश की सूरत बदली जा सकती है, इसलिए उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के लिए हमने लगातार मेहनत करके बेहतर प्रत्याशियों का चयन किया है। उन्होंने कहा कि अगर जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार बेहतर प्रदर्शन करेंगे तो उन्हें पार्टी की ओर से विधानसभा का उम्मीदवार भी बनाने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के चयन के दौरान हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है। इस सूची में 12 मौजूदा जिला पंचायत सदस्य सहित पिछले चुनाव में दूसरे या तीसरे स्थान पर रहे 54 प्रत्याशियों को जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया गया है।

आम आदमी पार्टी की ओर से जारी की गई इस सूची में 17 ग्राम प्रधान, 12 व्यापारी, 10 अधिवक्ता, 10 पूर्व ग्राम प्रधान, 8 किसान नेता, 5 महिला, 1 मौजूदा ब्लॉक प्रमुख, 1 क्रिकेटर सहित विधानसभा का चुनाव लड़ चुके 4 नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव लड़ चुके नेताओं के परिवार के दो लोगों को भी प्रत्याशी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि आगे अभी 2600 प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *