मऊ: जिले में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं। बीते दिनों मऊ जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया था। पिछले कई दिनों से जिले में कोरोना का एक भी मरीज नहीं था, लेकिन शुक्रवार को जिले में कोरोना का एक मरीज मिलने के बाद फिर से मऊ जिला कोरोना मुक्त की श्रेणी से बाहर निकल गया। इस सप्ताह में जिले में कोरोना के तीन संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। वहीं बात करें देश के दूसरे राज्यों की तो कई जगहों पर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई जिलों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू तक लगाया जाने लगा है। वहीं सरकार और स्वास्थ्य विभाग भी लगातार लोगों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है।

आपको बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ नवबंर माह से ही लगातार कम होता जा रहा है। जिले में अक्टूबर माह में 366 कोरोना के मामले थे। नवबंर में मरीजों की संख्या घटकर 114 हो गई। वहीं दिसंबर में मरीजों की संख्या 104 हो गई, जो जनवरी तक 19 ही रह गई। बीते महीने यानि फरवरी में यह संख्या 9 तक सिमट कर रह गई थी। वहीं मार्च की बात करें तो शुरुआती चार दिनों तक जिले में एक भी मरीज नहीं मिला। वहीं अब 5 और 6 मार्च को लगातार दो मरीज मिले। इसके बाद 11 मार्च तक जिले में कोई मरीज नहीं मिला। अब शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में 30 वर्षीय एक युवक संक्रमित मिला है।

बीते एक सप्ताह के भीतर कोरोना के तीन मरीज मिलने से कोरोना फ्री हो चुके जिले में एक बार से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। आपको बता दें कि मऊ जिले में अब तक कोरोना के कुल 3017 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 2975 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि कोरोना की वजह से 39 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण को लेकर सीएमओ डॉ. सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि इस समय मऊ जिले में कोरोना के तीन मरीज एक्टिव हैं। इनमें से दो मरीजों का उपचार होम आइसोलेशन में चल रहा है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *