मऊ: जिले में अब कोरोना का प्रभाव कम होता दिख रहा है। कोरोना के एक्टिव मामलों की बात करें तो अब गिने-चुने मामले ही जिले में बचे हुए हैं। ऐसे में मऊ के यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से और भी सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। मऊ जंक्शन पर ट्रेनों के संचालन की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ोत्तरी की जा रही है। इसी क्रम में स्टेशन सलाहकार समिति के साथ ही जिले के संभ्रांत नागरिकों और व्यापारियों ने रेलवे के उच्चाधिकारियों से पैसेंजर ट्रेनों के संचालन की मांग की थी। उनकी इस मांग को देखते हुए अब रेलवे विभाग अप्रैल माह से पैसेंजर ट्रेनों को चलाने पर विचार कर रहा है। इसके लिए स्थानीय रेलवे अधिकारियों से रिपोर्ट भी मांगी गई है।

आपको बता दें कि दो दिन पहले ही पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने मऊ जंक्शन का वार्षिक निरीक्षण किया था। इसी दौरान उन्होंने अप्रैल माह से मऊ जंक्शन पर पैसेजर ट्रेनों के संचालन का संकेत दिया था। अगर कोरोना के मामले नियंत्रण में रहे और सब कुछ सही रहा तो उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल माह से पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकता है। बता दें कि कोरोना काल के बाद से ही ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था। ऐसे में रेल यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा। वहीं अब कोरोना के मामलों में गिरावट के साथ ही स्थिति काफी सामान्य होती जा रही है। इन्ही सब को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *