लखनऊ: बाहुबली नेता और मऊ सदर विधानसभा सीट से विधायक मुख्तार अंसारी इन दिनों पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है। यूपी पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी उसे उत्तर प्रदेश नहीं लाया जा सका। वहीं अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्तार अंसारी को यूपी की जेल में शिफ्ट किया जाना है। मुख्तार को यूपी शिफ्ट किए जाने से पहले मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी ने बुधवार को अपने पति की सुरक्षा के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है। अफशां ने राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखकर अपने पति के जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखे पत्र में कहा है कि ‘इस वक्त पंजाब की रोपड़ जेल में बंद उनके पति मुख्तार अंसारी एक मुकदमे में चश्मदीद गवाह हैं, जिसमें भाजपा के विधान परिषद सदस्य माफिया बृजेश सिंह और उनके साथी त्रिभुवन सिंह अभियुक्त हैं। इन दोनों की सत्ता प्रतिष्ठान से नजदीकी को देखते हुए उन्हें इस बात का खतरा महसूस हो रहा है कि पंजाब की जेल से बांदा लाए जाते वक्त रास्ते में फर्जी मुठभेड़ की आड़ में उनके पति की हत्या की जा सकती है।’

अफशां ने पत्र में कहा, ‘प्रार्थी को मिल रही पुख्ता सूचना और दी जा रही धमकी के कारण अब ऐसा लगता है कि अगर मेरे पति के जीवन की सुरक्षा के लिए जिम्मेदारी तय किए बगैर उन्हें उत्तर प्रदेश भेजा गया तो निश्चित रूप से कोई झूठी कहानी रच कर मेरे पति की हत्या करा दी जाएगी। इसलिए राष्ट्रपति से गुजारिश है कि वह सरकार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दस्ते के साथ जेल से अदालत और अदालत से वापस जेल तक मेरे पति को सुरक्षित भेजने के प्रबंध करने का आदेश दें।’

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *