नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इसके साथ ही 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी कैंसिल कर दी गई हैं। बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द किए जाने की मांग की थी। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी केंद्र सरकार को पत्र लिखकर 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने की मांग की।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पीएम मोदी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में दसवीं की परीक्षा को रद्द करने और 12वीं की परीक्षा को स्थगित करने पर फैसला लिया गया। फिलहाल अब 12वीं की परीक्षा आगामी मई या जून में कराया जा सकता है। इसकी तारीखों पर अभी फैसला नहीं लिया गया है।