नई दिल्ली: देश भर में कोरोना ने हाहाकार मचा रहा है। कोरोना के मामले अब हर दिन नए रिकॉर्ड खड़े कर रहे हैं। वहीं कोरोना के बचाव को लेकर किए जा रहे सभी उपाय एक बार फिर नाकाम साबित हो रहे है। देश के कई हिस्सों में एक बार फिर से मिनी लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू भी लगा दिए गए हैं, लेकिन इसका भी कोई असर कोरोना के नए आंकड़ों पर देखने को नहीं मिल रहा।

कोरोना के बढ़ते मामलों का हाल यह है कि पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 2,00,739 नए केस सामने आए हैं। इतना ही नहीं कोरोना ने पिछले 24 घंटे में 1038 लोगों को अपना शिकार बनाया है, यानि 1038 लोगों की 24 घंटे के अंदर कोरोना से मौत हो चुकी है। हालांकि 93,528 लोग विभिन्न हास्पिटल्स से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं।

आपको बता दें कि देशभर में इस समय कोरोना के कुल मरीज 1,40,74,464 मरीज हैं। इनमें से 14,71,877 मरीज अभी भी एक्टिव हैं, यानी इनका अस्पताल या घरों में इलाज चल रहा है। वहीं कोरोना के कारण अब तक 1,73,123  लोग काल के गाल में समा चुके हैं। साथ ही कुल 1,24,29,564 लोग अब तक कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *