मऊ: कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए शुक्रवार को जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने मऊ जनपदवासियों से अपील किया कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव हो गयें है, उन भवनों में कोई अन्य व्यक्ति चाहे वे मालिक हो या किराएदार कतई घर से बाहर न निकले। उन्होंने कहा कि नियमित परिचारक या फिर बर्तन मांजने, झाड़ू पोछा कार्य करने को भी घरों में न आने दें। उनसे संक्रमण का खतरा अन्य घरो में फैल सकता है।
डीएम अमित सिंह बंसल ने ऐसे भवनों स्वामियों व किराएदार को हर हाल में अपने नियमित कार्यों से अपने को दूर रहने का अपील किया है। उन्होंने कहा कि लोग संक्रमण खत्म होने के बाद ही अपनी दिनचर्या को शुरू करें। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके विपरीत आवागमन करने वालों का पहचान होने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है वह कोविड-19 के नियम कानून का पालन करें तभी कोरोना वायरस फैलने से रोका जा सकता है।
उन्होंने कहा कि ऐसे भवनों में सैनिटाइजर कराने की अत्यंत आवश्यकता है। सीढ़ियों, आने जाने वाले स्थानों पर हर हाल में अच्छे तरीके से सेनिटाइजर कराने की आवश्यकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे भवनों में यदि निवास करने वाले लोगों में कोई भी लक्षण प्रतीत हो रहा है तो उन्हें अनिवार्य रूप से कोविड का टेस्ट करवाना चाहिए, ताकि उनके साथ साथ किसी और का जान सुरक्षित रह सके।