मऊ: जिले में 29 अप्रैल को हुए चुनाव के बावजूद तीन ब्लाकों के चार ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के प्रत्याशी की मौत के बाद रविवार को मतदान कराया गया। निर्वाचन आयोग की ओर से तय किये गये कार्यक्रम के अनुसार कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराया गया। देर शाम तक हुए मतदान के साथ ही अब इन चार ग्राम सभाओं के प्रत्याशियों का भाग्य भी मतपेटिका में बंद हो गया है। इन चारों ग्राम सभाओं पर हुए मतदान की मतगणना 11 मई को कराई जाएगी।
रविवार को जिले के कोपागंज ब्लाक के कसारा में पंचायत चुनाव के लिए मतदान कराया गया। बता दें कि कसारा गांव में 29 अप्रैल को मतदान के दौरान ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी की मौत हो गई थी, जिसके बाद मतदान को यहां पर स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही बड़रांव ब्लाक क्षेत्र के बसारथपुर गांव में भी रविवार को मतदान हुआ। यहां भी प्रधान पद के प्रत्याशी की मौत हो बाद पंचायत चुनाव को स्थगित कर दिया गया था। बता दें कि बसारथपुर में रविवार को कुल 75.71 फीसद मतदान हुआ।
वहीं दोहरीघाट ब्लाक के गौरीडीह ग्राम पंचायत में भी रविवार को मतदान हुआ। गौरीडीह गांव में कुल 2065 मतदाताओं में से 1605 मतदाताओं ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया। इसके साथ ही दोहरीघाट ब्लाक के ही खैरा मुहम्मदपुर में भी दो पोलिंग बूथों पर मतदान समपन्न हुआ। यहां पर कुल 84.95 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया। वहीं अब 11 मई को होने वाली मतगणना के बाद ही इन चारों गांवों में भी प्रधान को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
इसे भी पढ़ें– फातिमा अस्पताल की पानी की टंकी से कूदकर युवक ने की आत्महत्या