मऊ: जिले में कोरोना वायरस को लेकर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी के लिए जिलाधिकारी अमित सिंह बसंल ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान डीएम अमित बंसल ने बताया कि कोविड काल के दौरान मरीजों के स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए चार नए ऑक्सीजन प्लांट जिले में जल्द ही स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। साथ ही उन्होंने निजी कोविड हास्पिटलों द्वारा मरीजों के तीमारदारों से अधिक धन वसूली को लेकर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी कम हो गयी है। कोरोना संक्रमण पर निगरानी के लिए जिले में 844 निगरानी समिति का गठन किया गया है। इस समिति के सदस्य नगर समेत ग्रामीण अंचलों में भ्रमण करते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में ऑक्सीजन की कोई भी किल्लत नहीं है। फिलहाल एक प्राइवेट फैक्ट्री द्वारा ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।
ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराने को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले समय में ऑक्सीजन की कोई कमी ना हो इसके लिए घोसी स्थित 100 शैय्या युक्त निर्माणाधीन हास्पिटल में, एलटू हॉस्पिटल परदहां में, जिला अस्पताल में तथा मुहम्मदाबाद गोहना स्थित सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसकी मंजूरी के लिए शासन को भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें– यूपी में फिर से बढ़ा लॉकडाउन, कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला