मऊ: घोसी लोकसभा क्षेत्र के सांसद अतुल राय ने जनपद को पांच एम्बुलेंस की सौगात दी है। सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय ने इन एम्बुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन एम्बुलेंसों को गाजीपुर तिराहे से रवाना किया गया। सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया कि सांसद की ओर से जिले के लोगों के लिए पांच एम्बुलेंस दी गई है। हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि हर एम्बुलेंस में दवा, किट, डॉक्टर से लेकर नर्स तक मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि अस्पतालों पर इन दिनों टेस्टिंग का काफी ज्यादा भार है, ऐसे में यह एम्बुलेंस गांव-गांव जाकर लोगों का चेकअप करेंगी। डॉक्टरों से बात कराकर मरीजों को सांसद जी के तरफ मुफ्त दवा उपलब्ध कराई जाएगी, अगर ऑक्सीजन की जरूरत है तो ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी।
सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय ने आगे बताया कि पैरा मेडिकल की टीमों द्वारा की गई जांच में जिन लोगों की तबीयत ज्यादा खराब होगी उन लोगों को इसी एम्बुलेंस के जरिए अस्पतालों में भर्ती भी कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल पांच एम्बुलेंस शुरू की गई हैं, लेकिन कुछ ही दिनों में एम्बुलेंसों की संख्या बढ़ाई भी जाएगी।
इसे भी पढ़ें– पूर्वांचल में 20 जून से पहले दस्तक देगा मानसून