लखनऊ: कोरोना की वजह से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित की गई थीं। हालांकि अब इस पर स्थित साफ हो गई है। सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड की तर्ज पर अब यूपी बोर्ड भी दसवीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा। बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर उनके हाईस्कूल के छात्रों के छमाही एवं प्री बोर्ड के अंक वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया है।
उनके निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षकों ने भी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को पत्र भेजकर 18 मई तक अंक अपलोड करने के लिए कहा है। 10वीं के छात्रों के छमाही एवं प्री बोर्ड परीक्षा के अंक वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर अपलोड किए जाने का निर्देश दिया गया है। हालांकि अगर किसी स्कूल की सूचना वेबसाइट पर अपलोड नहीं होती है तो इसके लिए उस जिले के डीआईओएस जिम्मेदार होंगे। बता दें कि इससे पहले सीबीएसई ने इंटरनल असेसमेंट के आधार पर दसवीं के छात्रों का रिजल्ट तैयार करने का निर्णय लिया है।
हालांकि अभी तक शासन या बोर्ड ने हाईस्कूल परीक्षा निरस्त के को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन जिस प्रकार कोरोना कर्फ्यू बढ़ रहा है और समय बीत रहा है उसमें परीक्षा कराना संभव नहीं दिख रहा। बोर्ड के अधिकारी पहले परीक्षा निरस्त करने के मूड में नहीं थे, लेकिन अब कोई और चारा नहीं दिख रहा। गौरतलब है कि 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं के 2994312 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है।
इसे भी पढ़ें– कोरोना के इलाज से हटाई गई प्लाज्मा थैरेपी, ICMR ने जारी की नई गाइडलाइन