लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न जिलों से कोरोना कर्फ्यू भी समाप्त किया जा रहा है। इसके तहत अब सहारनपुर जिले से भी कोरोना कर्फ्यू हटा दिया गया है। वहीं सहारनपुर से कोरोना कर्फ्यू हटाए जाने के बाद प्रदेश के तीन जिलों में अब कोरोना कर्फ्यू लागू है।
अब सिर्फ 03 जनपद- मेरठ, लखनऊ तथा गोरखपुर में ही आंशिक कोरोना कर्फ्यू लागू है: ACS, सूचना, श्री @navneetsehgal3 जी@sanjaychapps1@ShishirGoUP
— Government of UP (@UPGovt) June 7, 2021
इनमें भी लखनऊ और गोरखपुर में एक्टिव केसों में कमी को देखते हुए जल्द ही कर्फ्यू में राहत की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि लखनऊ में 777, गोरखपुर में 623 सक्रिय केस हैं। वहीं, मेरठ को एक-दो दिन इंतजार करना पड़ सकता है। वहां 898 सक्रिय केस हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पॉजिटिविटी रेट 3.3 प्रतिशत है, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.3 प्रतिशत रह गया है।
मुख्यमंत्री की टीम-9 की बैठक में जानकारी दी गई कि सहारनपुर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 600 से कम हो गई है। इसके चलते वहां मंगलवार 08 जून से सुबह 07 बजे से आंशिक कोरोना कर्फ्यू में छूट दी जाएगी। रात्रिकालीन एवं साप्ताहिक बंदी सहित अन्य सभी संबंधित नियम वहां प्रभावी रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जिलों में आंशिक कोरोना कर्फ्यू में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक छूट दी जा रही है, वहां कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन कराया जाए।
इसे भी पढ़ें– जिले की खाक छानती रही पुलिस, जेल की घास में मिला 20 घंटे से फरार बंदी