नई दिल्ली: देश के महान धावक मिल्खा सिंह आखिरकार जिंदगी की दौड़ में हार गए। मिल्खा सिंह का 91 साल की उम्र में निधन हो गया। शुक्रवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे मिल्खा सिंह का निधन हुआ। उनके स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए पीजीआईएमईआर अस्पताल ने कहा था कि शुक्रवार शाम को कोविड-19 के बाद उत्पन्न हुई जटिलताओं के कारण उनकी हालत गंभीर हो गयी थी। उनका आक्सीजन स्तर कम होना और उन्हें बुखार आ गया था।
It is with extreme sadness that we would like to inform you that Milkha Singh Ji passed away. He fought hard but God has his ways and it was perhaps true love and companionship that both our mother Nirmal ji &now Dad have passed away in a matter of 5 days: Milkha Singh's family
— ANI (@ANI) June 18, 2021
बता दें कि पिछले महीने मिल्खा सिंह कोरोना से संक्रमित हुए थे। बुधवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें कोविड आईसीयू से सामान्य आईसीयू में भेज दिया गया था। डाक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही थी। वहीं गुरूवार की रात उन्हें बुखार आया और उनका आक्सीजन का स्तर गिर गया था। हालांकि इससे पहले उनकी हालत स्थिर थी। उनकी पत्नी निर्मल कौर का कोविड-19 संक्रमण से जूझते हुए रविवार को मोहाली में एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था।
इसे भी पढ़ें– भारत की इस नदी में मिला कोरोना वायरस, बढ़ी चिंता