लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अब गर्मी का असर देखा जा रहा है। वहीं कानपुर समेत आसपास के शहरों उन्नाव, कन्नौज, इटावा, फतेहपुर, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, चित्रकूट, महोबा आदि में भी तापमान अधिक होने के कारण लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं। हवाओं का दबाव न बन पाने के कारण कानपुर समेत आसपास के परिक्षेत्र में बारिश नहीं हो रही है। वहीं इन क्षेत्रों में शनिवार से बारिश की उम्मीद है।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार से गंगा के मैदानी इलाकों पर बादलों की शृंखला बन जाएगी। इसके प्रभाव से चक्रवाती हवाएं चलेंगी, जो बारिश लाएंगी। गरज-चमक के साथ बारिश होगी। सीएसए के मौसम विभाग के मुताबिक 15 जून, गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य औसत से 3.2 डिग्री बढ़कर 36.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान दो डिग्री बढ़कर 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा है। इस वजह से उमस भरी गर्मी रही। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि अभी बादलों की शृंखला उड़ीसा की तरफ है।
इसे भी पढ़ें– यूपी के चिकित्सा विभाग में बड़ा बदलाव, कई जिलों के सीएमओ का हुआ तबादला