मऊ: जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ शंकरलाल ने 10 जुलाई को आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में वाद निस्तारण में प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है। जनपद न्यायाधीश शंकरलाल की इस उपलब्धि पर उनके अधीनस्थों ने उन्हें बधाई दी। बता दें कि 10 जुलाई को जनपद न्यायालय एवं वाह न्यायालय में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण शंकरलाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
जनपद न्यायाधीश शंकरलाल ने जस्टिस पीयूष अग्रवाल के निर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर प्रतिदिन अलग-अलग विभागों के साथ बैठक कर ज्यादा से ज्यादा वाद निस्तारण कराने की अपील की। श्री लाल की सक्रियता के चलते 10 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 21834 वाद लगाए गए, जिसमें 18256 वादों का निस्तारण कर 67471597 रुपये प्रतिकर के रूप में वसूले गए।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदेश में बनाई गई सूची में जनपद मऊ को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक वाद निस्तारण व ज्यादा प्रतिकर वशूलने पर चौथा स्थान मिला है। जनपद को चौथा स्थान मिलने में जिला जज शंकर लाल का अहम योगदान रहा। उनकी अध्यक्षता में बड़े पैमाने पर वादों का निस्तारण कर प्रतिकर वसूला गया था।
इस दौरान जनपद न्यायाधीश शंकरलाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत एक ऐसा स्थान है, जहां सौहार्दपूर्ण तरीके से मुफ्त में मामलों का निपटारा किया जाता है, जहां समय की भी बचत होती है। श्री लाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा मामलों के निस्तारण कर प्रति कर वसूलने पर जनपद को प्रदेश में चौथा स्थान मिला है जो जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। जिसमें बार के अध्यक्ष विनोद पांडेय महामंत्री अजय सिंह, जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल, पुलिस अधीक्षक खुले सुशील चंद्रभान, नोडल अधिकारी के हरि सिंह, अपर जिला अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी समेत न्यायिक अधिकारियों का अहम योगदान रहा।
इसे भी पढ़ें– यूपी के इन हिस्सों में अगले दो दिन तक बारिश की संभावना, गर्मी से मिल सकती है निजात