बाराबंकीः मुख्तार अंसारी एम्बुलेंस मामले में वांछित चल रहे 25-25 हजार रुपये तीन इनामी बदमाशों को बाराबंकी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। बाराबंकी पुलिस ने मंगलवार को नए बस स्टॉप के पास से इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह लोग मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस चलाते थे। इनके दूसरे साथी उसी एंबुलेंस में बैठकर मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के लिए चलते थे।
बता दें कि एम्बुलेंस प्रकरण में पुलिस द्वारा पहले ही मुख्तार अंसारी समेत 08 आरोपियों को गिरफ्तार की जा चुकी है। मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में निरुद्ध किया गया है। वहीं डॉ. अलका राय, शेषनाथ राय, राजनाथ यादव, आनंद यादव, मो. शोएब मुजाहिद, सलीम और अली मोहम्मद जाफरी उर्फ शाहिद को बाराबंकी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस इस मामले में बीती 5 जुलाई को चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।
इसे भी पढ़ें– घोसी सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट