मुंबई: शुक्रवार की रात एक अज्ञात फोन कॉल ने मुम्बई पुलिस के होश उड़ा दिए। क्योंकि इस अज्ञात फोन कॉल पर मुम्बई पुलिस को सूचना दी गई कि मुम्बई के तीन बड़े रेलवे स्टेशनों और अमिताभ बच्चन के बंगले में बम रखा हुआ है। वहीं इसकी सूचना पाते ही मुम्बई पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इन सभी जगहों पर मुम्बई पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं अभी तक संदिग्ध कॉल का पता नहीं चल सका है।
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार अभी तक जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है। मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष को शुक्रवार रात को एक फोन आया, जिसमें फोन करने वाले शख्स ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), भायखला, दादर रेलवे स्टेशनों और अभिनेता अमिताभ बच्चन के जुहू में स्थित बंगले में बम रखे गए हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोन आने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल के साथ ही बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और स्थानीय पुलिसकर्मी इन स्थानों पर पहुंचे और तलाश अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि अभी तक इन स्थानों पर कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया लेकिन वहां भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है और फोन करने वाले की तलाश जारी है।
इसे भी पढ़ें– मुख्तार की विधानसभा सदस्यता पर लटकी तलवार !