नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में लगातार टीकाकरण का अभियान जारी है। सरकार का लक्ष्य है कि कोरोना की तीसरी लहर से पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा सके। हालांकि कोरोना वैक्सीन की दो खुराक लगवाने की वजह से वैक्सीनेशन में देरी लग रही है। वहीं इस समस्या से निजात पाने के लिए देश में जल्द ही सिंगल डोज वाली स्पूतनिक लाइट वैक्सीन का उत्पादन शुरू हो जाएगा।
माना जा रहा है कि अगर सब कुछ सही रहा तो सितंबर से भारत में सिंगल डोज वैक्सीन का उत्पादन शुरू हो जाएगा। वहीं अगर इसका उत्पादन शुरू हो जाता है तो यह वैक्सीन 750 रुपये में लोगों को मिल सकेगी। बता दें कि भारत में इसका उत्पादन करने वाली पनेसिया बायोटक ने ड्रग रेगुलेटर से इसके आपातकालीन इस्तेमाल की इजाजत मांगी है। पनेसिया व रशियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड के बीच पहले ही करार हो चुका है।
जुलाई में पनेसिया बायोटेक को स्पूतनिक लाइट का लाइसेंस भी मिल चुका है। हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित प्लांट में यह वैक्सनी बनाई गई थी, जो क्वालिटी चेक में सफल हुई है। इसके साथ ही सेंट्रल ड्रग लैबोरेटरी ने भी इसे मंजूरी दे दी है। अब अगर ड्रग रेगुलेटर इसके आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति देते हैं तो पनेसिया बायोटक हर साल 10 करोड़ वैक्सीन बनाना शुरू कर देगी।
इसे भी पढ़ें– VIRAL : नदी में तैर रहा पक्का मकान, वीडियो देख हो जाएंगे दंग