मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश और गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान संगठनों ने उनकी पार्टी को समर्थन देने की इच्छा जताई है। बता दें कि मुंबई में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान संजय राउत ने कहा कि शिवसेना उत्तर प्रदेश में 80 से 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, जबकि गोवा में पार्टी करीब 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
संजय राउत ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान संगठनों ने शिवसेना का समर्थन करने की इच्छा जताई है और हम छोटी पार्टियों के साथ भी गठबंधन कर सकते हैं। गोवा में एमवीए जैसे समीकरण के रास्ते तलाशे जा रहे हैं। देखिए, हमें इसमें कितनी सफलता मिलती है। राउत ने कहा कि इन दो राज्यों में शिवसेना के कार्यकर्ता हैं और पार्टी सफलता और विफलता को किनारे कर चुनाव लड़ती रही है। महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की मिलीजुली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार है।
इसे भी पढ़ें– कोविड पॉजिटिव होने पर 30 दिन के अंदर हुई मौत को माना जाएगा कोरोना से हुई मौत, गाइडलाइन जारी