लखनऊ : लखीमपुर खीरी घटना को लेकर यूपी में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। वहीं किसानों से मिलने जा रहे कई विपक्षी नेताओं को हिरासत में लिया गया है। इन सबके बीच बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लखनऊ दौरे पर आ रहे हैं। प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था और पीएम के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन के हाथ पैर फूले हुए हैं। बता दें कि पांच अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राजधानी लखनऊ से कई अहम परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को लखनऊ आ रहे हैं। प्रधानमंत्री यहां आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रहे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और तमाम परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री का चार घंटे का यह लखनऊ दौरा प्रशासनिक अधिकारियों के लिए इतना अहम हो चुका है कि गली-गली और मोहल्लों में उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। समय-समय पर नेताओं को काला झंडा दिखा चुके राजनीतिक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी संभव है। कयास गलाये जा रहे हैं कि देर रात तक कई लोगों को नजर बंद किया जा सकता है और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया जाएगा।
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के शहरी मिशनों (अमृत, स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी) में अब तक की उपलब्धियों से संबंधित फिल्म का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री मोदी पीएमआई अर्बन के 75 जिलों के 75000 लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से चाबी का हस्तांतरण और 5 लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे। साथ ही स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की 10 स्मार्ट सिटीज की 75 सफल परियोजनाओं की कॉफी टेबल बुक का विमोचन करेंगे।
प्रधानमंत्री द्वारा स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 1537.02 करोड़ की 15 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व 1256.22 करोड़ की 30 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। अमृत मिशन के तहत 502. 24 करोड़ की 17 पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण व 1441.70 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास भी होगा। इस प्रकार कुल आज़ादी के 75वे वर्ष के उपलक्ष्य में 4737 करोड़ की कुल 75 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही प्रदेश के विभिन्न शहरों में 75 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। प्रधानमत्री के कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल भी मौजूद रहेंगी।
इसे भी पढ़ें– दुनिया भर में करीब 6 घंटे तक के लिए बंद हुआ फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम, कंपनी ने मांगी माफी