शाहजहांपुर: यूपी सरकार लगातार बदमाशों पर नकेल कसने के लिए सख्त कानूनों का हवाला देती हैं। बावजूद इसके न अपराध कम हो रहे और न ही अपराधियों के हौसले कम पड़ रहे। शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार के जिला एवं सत्र न्यायालय शाहजहांपुर की तीसरी मंजिल पर बने रिकॉर्ड रूम में वकील भूपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आनन-फानन में कोर्ट में भारी सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है। मौके पर डीएम और एसपी पहुंच कर पड़ताल में जुट गए हैं।

बता दें कि मौके से तमंचा भी बरामद कर लिया गया है, फिलहाल मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम पहुंच चुकी हैं और जांच में जुट गई हैं। वहीं वकील के शव को एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वकील की हत्या को लेकर वकीलों में बेहद गुस्सा नजर आ रहा है। वकीलों का कहना है कि वकील न्यायालय में भी सुरक्षित नहीं हैं।

वहीं, शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने कहा कि शुरुआती खबरों के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि युवक अकेला था। घटना के वक्त उसके आसपास कोई अन्य व्यक्ति नहीं देखा गया। फोरेंसिक टीम अपना काम कर रही है। हत्या के वक्त की की परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जो भी रिपोर्ट आएगी उसी के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *