लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में सोमवार को गरज चमक के साथ बारिश तथा 80 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग द्वारा बारिश के लिए ऑरेंज व येलो अलर्ट भी जारी किए गए हैं। उत्तरी तेलंगाना में निम्न दबाव का क्षेत्रफल बनने व पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश में बारिश हो रही है। यह बारिश अगले 48 घंटों तक जारी रहेगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
सोमवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। कई दिनों से जारी उमस के बाद रविवार को राजधानी के विभिन्न इलाकों में मध्यम बारिश और फुहारों से तेज गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक लखनऊ समय आसपास व पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, बस्ती, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, इटावा, जालौन, औरैया, कन्नौज, कानपुर देहात के आसपास के इलाकों में भारी बारिश के साथ 87 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग द्वारा शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, अमरोहा, हापुर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, संभल, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, फिरोजाबाद, हरदोई, सीतापुर, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, कानपुर नगर व इसके आसपास के जिलों में बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में बारिश देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया कि अगले 48 घंटे तक पश्चिमी विक्षोभ काफी हद तक प्रभावी रहेगा और इसका असर लखनऊ मे मध्यम, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तेज बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी हल्की मध्यम बारिश होगी कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ अलग-अलग जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि पश्चिमी जिलों के अपेक्षाकृत पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम बारिश होगी।
इसे भी पढ़ें– देश भर में किसानों का ‘रेल रोको आंदोलन’ आज, यूपी में पुलिस अलर्ट