वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन को देखते हुए वाराणसी कमिश्नरेट में 23 से 25 अक्टूबर की रात तक धारा 144 लागू की गई है । वहीं ड्रोन कैमरे पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 25 अक्टूबर की रात तक यह नियम लागू रहेगा।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था और रूट आदि की तैयारियों के बाबत शुक्रवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पर एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग (एएसल) की बैठक हुई। इसमें सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका खींचा गया। एसपीजी के एडीजी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान आईजी, डीएम-एसपी ग्रामीण सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से उनकी तैयारियों के बाबत चर्चा की गई।

प्रधानमंत्री के काशी दौरे को देखते हुए शुक्रवार रात ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। होटल, ढाबों और गेस्ट हाउस में पहुंच पुलिस ने सीसी कैमरे और रजिस्टर की जांच पड़ताल की। लोहता, रोहनिया, मिर्जामुराद, राजातालाब आदि क्षेत्रों में अभियान चलाया। इस दौरान हाईवे, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन सहित अन्य मुख्य मार्गों पर अभियान चलाया गया।

मिर्जामुराद के मेहंदीगंज में 25 अक्तूबर को प्रस्तावित प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल का एसपीजी टीम ने जायजा लिया। इस दौरान एसपीजी टीम ने 30 मीटर सर्किल के बने तीन हेलीपैड और पांच लाख 40 हजार वर्ग फीट में बन रहे जर्मन हैंगर के पंडाल को भी देखा। पंडाल के अंदर 70 फीट चौड़ा, 32 फीट लंबा और आठ फीट ऊंचाई के मंच को भी टीम ने देखा। इसके साथ ही टीम ने प्रधानमंत्री के लिए बन रहे स्विस कॉटेज का भी जायजा लिया। इसमें प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री होंगे।

वहीं सभा स्थल बम निरोधक दस्ता ने निरीक्षण किया। सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया। सभास्थल पर बन रहे तीन प्रवेश द्वारों का भी निरीक्षण करते हुए टीम ने तैयारियों को परखा। इसमें एक वीआईपी गेट तो दो जनता के लिए होगा। निरीक्षण के बाद एसपीजी टीम ने एसपी ग्रामीण सहित अन्य सुरक्षाधिकारियों के संग बैठक की।

इसे भी पढ़ें– योगी सरकार ने बदला फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *