बांदा: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मुख्तार अंसारी से मुलाकात की है। मंगलवार को वह अचानक बांदा जेल पहुंचे। वहां उन्होंने मुख्तार अंसारी से मुलाकात की। सूत्रों की मानें तो ओपी राजभर और अंसारी के बीच विधानसभा चुनाव लेकर हुई करीब एक घंटे तक चर्चा हुई। राजभर के साथ मुख्तार का बेटा अब्बास भी था। बता दें कि मुलाकात के लिए भेजी गई पर्ची में राजभर ने अपना नाम केवल ओम प्रकाश लिखा। इस मुलाकात को लेकर कई तरह के सियासी कयास लगाए जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर खासे सक्रिय हैं। पिछले दिनों उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। इसके बाद मंगलवार को उन्होंने बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी से बांदा जेल पहुंचकर बात की। दोनों ही नेताओं के बीच करीब एक घंटे बात हुई। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजभर और अंसारी के बीच बातचीत हुई है। मुख्तार अंसारी का पूर्वांचल में प्रभाव माना जाता है। इसी को लेकर माना जा रहा है कि ओपी राजभर बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को साधने में लगे हैं।

बांदा जेल में मुख्तार अंसारी से मुलाकात के बाद वापसी जाते समय पुलिस ने सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर की कार को रोक लिया। तिंदवारी पुलिस ने ओम प्रकाश राजभर की गाड़ी को चेक किया। वाहन चेकिंग के दौरान ओम प्रकाश राजभर पुलिस पर भड़कते नजर आए। ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि बांदा जिले के तिंदवारी में उन्हें अपमानित करने के उद्देश्य से पुलिस ने गाड़ी रोकी गई। अपराधियों की तरह उनकी गाड़ियों की तलाशी लेकर उनसे बदसलूकी की गई।

राजभर के साथ चल रहे लोगों ने चेकिंग का वीडियो बनाया। वीडियो में राजभर पुलिस से कहते नजर आ रहे हैं कि कि अभी किसी बीजेपी नेता की गाड़ी आएगी तो नहीं रोकोगे। वहीं तिंदवारी थाना प्रभारी ने कहा, उन्होंने कोई अभद्रता नहीं की। रूटीन चेकिंग थी।

इसे भी पढ़ें– अखिलेश यादव का ऐलान, नहीं लड़ेंगे विघानसभा चुनाव

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *