नई दिल्‍ली : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राजधानी में वायु गुणवत्ता बिगड़ने के लिए पटाखे और पराली जलाए जाने को जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ उन्‍होंने कहा कि दिल्ली में कुछ लोगों ने खास मकसद से पटाखे जलाए, इसके पीछे भाजपा है। वहीं, गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के आसपास पराली जलाए जाने की करीब 3500 घटनाओं का असर आज राष्ट्रीय राजधानी में दिखा और इस वजह से वायु गुणवत्ता बिगड़ी है।

इसके अलावा गोपाल राय ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने हर समय बयान दिए कि पटाखे जलाने से कुछ नहीं होता है, यह धर्म और त्योहार का मामला है। अब सभी वैज्ञानिक कह रहे हैं कि पटाखों से प्रदूषण होता है। दो दिन पहले हवा की जो गुणवत्ता थी, वह आज नहीं है।

बता दें कि दिवाली (Diwali 2021) की रात पटाखे चलाए जाने की वजह से शुक्रवार की सुबह दिल्‍ली वायु प्रदूषण अपने चरम रहा, तो शनिवार को भी इसके ‘खतरनाक’ श्रेणी में बने रहने की संभावना है। आज सुबह पूसा, मंदिर मार्ग, मेजर ध्‍यानचंद स्‍टेडियम, श्रीनिवासपुरी, आनंद विहार, कर्णी सिंह शूटिंग रेंज और ओखला समेत तमाम इलाकों में AQI 999 दर्ज किया, जो कि वायु गुणवत्ता मापने का उच्‍चतम पैमाना है।

इसे भी पढ़ेंमुख्तार अंसारी का समर्थन करेगी सपा-सुभासपा गठबंधन, मऊ सदर से ही लड़ेंगे चुनाव : ओमप्रकाश राजभर

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *