लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में सभी पार्टियों भी चुनावी तैयारियों में जुट चुकी हैं। वहीं दौरों का कार्यक्रम भी शुरू हो गया है। जहां भाजपा अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही वहीं विधानसभा चुनाव को देखते हुए सपा ने भी अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे, इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी सपा के गढ़ आजमगढ़ में चुनावी हुंकार भरेंगे।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज यानी शनिवार को सुबह साढ़े 11 बजे कानपुर रोड स्थित पीटीसी इंडस्ट्रीज परिसर में आयोजित लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। शाम 4:00 बजे से वह सिटी मोंटसरी स्कूल ,गोमती नगर विस्तार शाखा के ऑडिटोरियम में ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। इसके बाद शाम 5:05 पर वहां से रुचि खंड-1, शारदा नगर जाएंगे और 05:30 मिनट पर सेंट जोसेफ स्कूल की नई शाखा का उद्घाटन करेंगे. राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार यानी कल लखनऊ पहुंचे थे।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल दौरे पर हैं। इसमें अमित शाह आज वाराणसी में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक लेंगे। इस बैठक के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश में चुनाव के लिए जीत का मंत्र देंगे। इसके बाद वह आजमगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। आजमगढ़ में वह यशपालपुर आजमबांध में एक जनसभा को संबोधित करते हुए इस जिले को स्टेट यूनिवर्सिटी की सौगात देंगे। इसकी घोषणा सीएम योगी ने शपथ लेने के बाद ही की थी, लेकिन सही जगह पर जमीन न मिलने से इसमें लेट-लटीफी हुई।

वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज गोरखपुर आ रहे हैं। वह 13 व 14 नवंबर को गोरखपुर व कुशीनगर के दौरे पर रहेंगे. अखिलेश यादव इस दौरान कुशीनगर जिले की सभी विधान सभाओं में ‘समाजवादी विजय यात्रा’ निकालेंगे। इस दौरे को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम के प्रभारी और एमएलसी संजय लाठर कई दिनों से गोरखपुर और कुशीनगर में डेरा डाले हुए हैं।

इसे भी पढ़ेंगैंगरेप मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति सहित 3 को उम्रकैद की सजा, 2-2 लाख रुपये का जुर्माना

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *