लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को विभिन्न जेलों में तैनात 8 अधीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है। जबकि बलिया जिला कारागार के अधीक्षक को मऊ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इनमें लखनऊ के जिला कारागार के अधीक्षक अभिषेक चौधरी को इसी पद पर सिद्धार्थनगर भेजा गया है। जबकि जिला कारागार बांदा के अधीक्षक लखनऊ में संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में तैनात किया गया है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक विजय विक्रम सिंह को जिला कारागार बरेली से बांदा, भीमसेन मुकुंद को जिला जेल मऊ से फतेहगढ़ और जिला जेल फतेहगढ़ में वरिष्ठ अधीक्षक के पद पर तैनात रामधनी को केन्द्रीय कारागार इटावा स्थानांतरित किया गया है। इसी प्रकार राजीव शुक्ल को जिला कारागार एटा से केन्द्रीय कारागार-2 बरेली, अमित चौधरी को केन्द्रीय कारागार नैनी से जिला कारागार एटा, कोमल मंगलानी कोे जिला कारागार मुरादाबाद से मैनपुरी और जिला कारागार बलिया के अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह को मऊ जिला कारागार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इसे भी पढ़ें– गैंगरेप मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति सहित 3 को उम्रकैद की सजा, 2-2 लाख रुपये का जुर्माना