ठाणे: भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हो रहा है। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों में नियमों में सख्ती की जा रही है। वहीं, महाराष्ट्र के ठाणे में वैक्सीन न लेने वाले लोगों को बस में सवारी करने की इजाजत नहीं मिलेगी। ठाणे के महापौर नरेश म्हस्के ने शनिवार को कहा कि जिन लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की एक भी खुराक नहीं मिली है, उन्हें ठाणे नगर निगम द्वारा संचालित बसों में यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह घोषणा ठाणे नगर निकाय के इस बयान के कुछ दिनों बाद हुई है कि जिन कर्मचारियों ने टीके की एक भी खुराक नहीं ली है, उन्हें वेतन नहीं दिया जाएगा।
म्हस्के के हवाले से एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ”नवंबर के अंत तक शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभिन्न उपायों को अपनाना नितांत आवश्यक हो गया है।” विज्ञप्ति में कहा गया है कि टीएमसी ने टीका लगवा चुके नागरिकों का घर-घर जाकर सर्वेक्षण शुरू किया था। विज्ञप्ति में कहा गया है, ”यदि किसी का टीकाकरण हुआ नहीं पाया जाता है, तो नगर निकाय उन्हें तुरंत अपने केंद्रों पर टीका लगवाता है। नगर-संचालित बसों में यात्रा करने वालों को अपने साथ टीकाकरण का प्रमाण या सार्वभौमिक यात्रा पास ले जाना आवश्यक है, अन्यथा उन्हें बसों में सवार होने की अनुमति नहीं दी जाए। जिन लोगों को कोविड-19 टीके की एक भी खुराक नहीं मिली है, उन्हें ठाणे नगर निगम द्वारा संचालित बसों में यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”
इसे भी पढ़ें– यूपी बोर्ड का अहम फैसला, 10वीं व 12वीं के प्रमोटेड छात्र भी 2022 में दे सकते हैं परीक्षा