लखनऊ : शहर के केजीएमयू परिसर में बुधवार रात करीब दस बजे फायरिंग का मामला सामने आया है। इस वारदात में कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं एक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल कर रही है। पुलिस के मुताबिक शुरूआती पड़ताल में मामला संदिग्ध है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एसीपी चौक आईपी सिंह के मुताबिक देर रात करीब दस बजे केजीएमयू परिसर में फायरिंग की सूचना मिली। इंस्पेक्टर चौक रत्नेश सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने पड़ताल शुरू की। फायरिंग की सूचना शशांक शर्मा ने दी थी। शशांक शर्मा खुद को परशुराम स्वाभिमान सेना का प्रदेश अध्यक्ष बता रहे हैं। उन्होंने अज्ञात हमलावरों पर आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गोली कार के पिछले शीशे पर लगी है जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया है।
इसे भी पढ़ें– यूपी बोर्ड ने जारी किया हाईस्कूल, इंटरमीडिएट अंक सुधार परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
केजीएमयू परिसर में स्थित पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर की वारदात बताई जा रही है। जबकि पूरे परिसर में देर रात तक मरीज व तीमारदारों की भीड़ लगी रहती है। ज्यादातर लोग परिसर के बरामदे में सोते हैं। पुलिस के मुताबिक लेकिन रात दस बजे की वारदात में किसी ने गोली मारकर भागते हुए बदमाशों को नहीं देखा। पुलिस परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।