हैदराबाद : पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की घोषणा के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है कि तेलंगाना सरकार की ओर से किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के शोक संतप्त परिवारों को 3 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘हम केंद्र से प्रत्येक शोक संतप्त परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने का आग्रह करते हैं।’ के चंद्रशेखर राव ने कहा कि ‘हम केंद्र सरकार से किसानों के ख़िलाफ़ दर्ज़ मामलों को वापस लेने का आग्रह करते हैं।’

शनिवार को एक प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री ने धान खरीद के संबंध में केंद्र की स्पष्टता की कमी और जाति जनगणना के महत्व से लेकर कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि ‘बहुत सारे पत्रों और दिल्ली की यात्राओं के बावजूद वार्षिक धान खरीद लक्ष्य और किसानों को धान का उत्पादन करना चाहिए या नहीं इस बारे में स्पष्टता के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।’ उन्होंने कहा कि वह दो दिनों के लिए राज्य के प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली जाएंगे और इस मुद्दे को लेकर नौकरशाहों और संबंधित मंत्रियों से मुलाकात करेंगे।

इसे भी पढ़ेंगोरखपुर को मिला महानगर का दर्जा, मेट्रो का रास्ता साफ

वहीं मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए किसानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ‘हम किसानों के सामने आने वाली सभी बाधाओं को पहचानते हैं। केंद्र सिर्फ माफी मांगने से नहीं बच सकता। हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि न केवल किसानों बल्कि दिशा रवि जैसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज यूएपीए सहित सभी आपराधिक मामले वापस लिए जाएं, जिन्हें एक ट्वीट के आधार पर देशद्रोह का निशाना बनाया गया है।’

केसीआर ने कहा कि टीआरएस एमएसपी कानून पारित करने की मांग करती है, ताकि किसानों को उचित मूल्य के लिए बिचौलियों द्वारा धोखा न दिया जाए। टीआरएस सुप्रीमो ने संसद में पेश किए गए नए बिजली बिलों पर अपनी पार्टी का विरोध व्यक्त किया और कहा कि इससे किसानों को मुफ्त बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाएगी।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *