लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत श्रीलंकाई नागरिक की हत्या मामले में पुलिस ने अब तक 800 से अधिक लोगों पर आतंकवाद के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं इस मामले में 118 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने श्रीलंका की सरकार को आश्वासन दिया है कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
इसे भी पढ़ें– गुजरात में मिला ओमिक्रॉन का नया मामला, बढ़ी सतर्कता
बता दें कि शुक्रवार को एक निर्मम घटना में कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी के समर्थकों द्वारा प्रियंता कुमारा दियावदाना की पीट-पीटकर हत्या के बाद उनके शव को जला दिया गया था। इन लोगों ने ईशनिंदा के आरोपों को लेकर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक कपड़ा कारखाने पर हमला किया था। श्रीलंका के कैंडी निवासी दियावदाना ईसाई थे और लाहौर से करीब 100 किलोमीटर दूर सियालकोट जिले में कपड़ा कारखाने में महाप्रबंधक के तौर पर कार्यरत थे।